लूणकरणसर में रेल की पटरियों पर मिली युवक-युवती की लाश

0
204
Bikaner

बीकानेर, 22 अगस्त। लूणकरणसर में रेलवे लाइन पर एक युवक-युवती की लाश मिली है। पुलिस पता लगा रही है कि दोनों की मौत हादसा है या कुछ और। स्थानीय महिपाल सिंह राठौड़ ने बताया की नाथवाणा रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर मलकीसर की तरफ ये हादसा हुआ है। मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे पिलर नंबर 231/ 2 के पास एक युवक व युवती की रेल से कट जाने से मौत हुई है। सुबह जब यहां से ट्रेन गुजरी, उसके बाद ये शव देखे गए। इस बारे में रेलवे को सूचना दी गई। जिसके बाद रेलवे अधिकारी भी पहुंच गए। दोनों के शव लूणकरणसर मॉर्च्युरी पहुंचाए जा रहे हैं। जहां पोस्टमार्टम होगा। शव कई हिस्सों में कट गए हैं। मृतक लूणकरणसर के चक आरडी 232 निवासी मांगीलाल (22) पुत्र पूर्णाराम शर्मा है। वो कपुरिसर गांव में खेत में काम करता था। इसी खेत के पास एक दूसरे खेत में कौशल्या कुम्हार (19) भी काम करती थी। कौशल्या मूल रूप से हनुमानगढ़ के डबलीराठान की रहने वाली थी। दोनों साथ कैसे पहुंचे? इसकी जांच हो रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here