अजमेर रोड पर सड़क हादसा, घायलों को किया जेएलएन में रेफर

0
184
Ajmer

अजमेर, 24 अगस्त। अजमेर रोड पर मांगलियावास थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात रोडवेज की दो अनुबंधित बसें आपस में टकरा गई। हादसे में एक बस का परिचालक और दो सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए जेएलएन अस्पताल अजमेर रेफर कर दिया। वहीं चोटिल हुए यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में उपचार के बाद घर भेज दिया गया। रात 10 बजे मांगलियावास क्षेत्र के सराधना इलाके में जोधपुर से अजमेर आ रही बस ब्यावर की तरफ जाने वाली रोडवेज बस से टकरा गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू कर दिया। इसी दौरान मांगलियावास थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दोनों बसों में फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। पुलिस के मुताबिक हादसे में करीब 10 से 15 यात्री घायल हुए इनमें से अजमेर के दाता नगर निवासी तेज सिंह, जोधपुर के शक्तिनगर निवासी भीम सिंह और एक बस के परिचालक जोधपुर निवासी राजपाल सिंह को गंभीर हालत में जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया गयायहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल तेज सिंह को उसके परिजनों के साथ घर भेज दिया। वहीं घायल भीम सिंह और परिचालक राजपाल सिंह को अति गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here