Jodhpur News: 12 दिसंबर को जोधपुर में आयोजित होगा सरकार के एक वर्ष कार्यकाल का राज्य स्तरीय कार्यक्रम

0
27
Jodhpur News

राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जोधपुर जिले में 12 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। श्री दिलावर ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री को बताया कि 12 दिसंबर को रन फॉर विकसित राजस्थान, युवा सम्मेलन, रोजगार उत्सव, जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ, जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन और पंच गौरव का शुभारंभ जैसे आयोजन किया जाएगें।
श्री अग्रवाल ने जिला प्रशासन द्वारा अब तक की गई तैयारियों से श्री दिलावर को अवगत करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here