Jaipur Ceremony 2024 News: गोविंददेव जी के दरबार में श्याम भजनों की बही रसधार, झूम झूम कर नाचे जयपुरवासी

0
12
Jaipur Ceremony 2024 News

जयपुर स्थापना दिवस की 297वीं वर्षगांठ के अवसर पर नगर निगम हेरिटेज की ओर से मंगलवार को गोविंद देव जी मंदिर प्रांगण में विशाल श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। जौहरी बाजार व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भजन संध्या में भजन गायकों ने बाबा श्याम के भजनों की रसधार से भक्तों को भाव विभोर कर दिया। इस संबंध में महापौर कुसुम यादव ने बताया कि हेरिटेज नगर निगम की ओर से जयपुर शहर के स्थापना के अवसर पर 18 अक्टूबर से एक महीने तक लगातार आयोजन किए जा रहे है। मंगलवार को जौहरी बाजार व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में गोविंद देवजी मंदिर के सत्संग हॉल में विशाल श्याम भजन संध्या आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न भजन गायक मधुर स्वरों में कीर्तन की है रात…. हारा हूं बाबा…. खाटू वाले उस मोड़ पे… सेठों का सेठ बाबा श्याम….बाबा आयेंगे तेरे द्वार….जैसे श्याम भजनों से श्याम बाबा का गुणगान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here