गृह मंत्री शाह ने किसानों को 2023 के चुनावों के लिये किया आगाह

0
133
Gangapur, Rajasthan

प्रदेश में जिला गंगापुर सिटी के थड़ी में आयोजित किसान सहकार सम्मेलन में शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिरकत की। सम्मेलन में श्री शाह ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा और केन्द सरकार के कार्यों का खूब बखान किया।

गृह मंत्री शाह ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के लिए आज तक कुछ नहीं किया और जनता का ध्यान प्रदेश की लाल डायरी की तरफ आकर्षित किया। उन्होने राजस्थान सरकार पर बिजली खरीद में घोटाला का भी आरोप लगाया।

श्री शाह ने किसानों को आगाह करते हुये कहा कि देश में 2024 के चुनावों से पहले 2023 के चुनाव आ रहे है। उनहोन कहा कि मोदी सरकार ने सहकारिता मंत्रालय बनाकर किसानों की 75 साल पुरानी मांग को पूरा किया है।

श्री शाह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिये कहा कि गहलोत सहाब लाल रंग ओर लाल डायरी से बहुत डरते है, क्योंकि लाल डायरी में करोड़ों के काला कारोबार का काला चिट्ठा है। उन्होने अपनी पार्टी की पीड़ा जनता के सामने जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा पूर्वी राजस्थान की सभी 19 विधानसभा सीटों पर अपनी पकड़ बनाना चाहती है। 2018 के विधानसभा चुनावों में पूर्वी राजस्थान में भाजपा को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here