black deer hunting —श्रीगंगानगर में काले हिरण के शिकार पर हुआ बवाल

0
21
black deer hunting
file photo

प्रदेश में काले हिरण के शिकार का मामला फिर से ज्ञान में आया है। संचार माध्यमों के अनुसार शिकारियों ने काले हिरण की गोली मार कर हत्या कर दी, जिसके कारण लोगों ने हिरण के शव को सड़क पर रखकर रास्ता जाम कर दिया।
जीव रक्षा दल के जिलाध्यक्ष मुकेश सुथार के अनुसार श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ वन क्षेत्र के 9 डीबीएन की रोही में शिकारियों ने एक काले हिरण की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर आमजन में आक्रोश फ़ैल गया और आक्रोशित लोगों ने भगवानगढ़ से रिड़मलसर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। और गाँव 9 डीबीएन बस स्टैंड के नजदीक मृत हिरण के शव के साथ कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना और प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर रायसिंहनगर रेंजर और सूरतगढ़ वन विभाग के अधिकारी और पुलिस पहुंच गये। वहीं जीव रक्षा दल के जिलाध्यक्ष मुकेश सुथार ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी एक बार मौके पर आने के बाद गायब हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here