अलवर-करौली राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 6 जनों की मौत और एक दर्जन लोग घायल

0
243
Rajasthan

अलवर-करौली राजमार्ग पर मंगलवार को भीषण सडक़ हादसा हुआ। हादसे में 6 जनों की मौत हो गई और एक दर्जन के कारीब लोग घायल हुए है। वहीं घायलों को स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और गंभीर अवस्था के लोगों को जयपुर रैफर कर दिया। जिला कलक्टर कमर चौधरी और पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने महुवा पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
संचार माध्यमों के अनुसार हादसा महुवा-मंडावर रोड पर मंगलवार दोपहर को हुआ। बताया जा रहा है कि महुवा की ओर से सवारियों से ओवरलोड जीप जा रही थी वहीं सामने मंडावर की ओर से शीतल पेय की बोतलों से भरा ट्रक आ रहा था। ट्रक के सामने एक टै्रक्टर आने पर अचानक चालक ने ब्रेक लगा दिए। इससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह महुवा की ओर से जा रही चलती जीप पर पलट गया।
घटना की सूचना मिलते ही मंडावर और महुवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच जीप में दबे लोगों को ग्रामीणों और जेसीबी की सहायता से बाहर निकालकर एंबुलेंस से महुवा के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। हादसे में जीप चालक सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जिन्हे महुवा अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
हादसे में मरने वालों की पहचान रामखिलाड़ी पुत्र धांधूराम निवासी भैसावत थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर, मुकेश (33) पुत्र लक्ष्मण बैरवा निवासी उकरूंद, रमेश (45) पुत्र श्योचंद बड़ाबास थाना मंडावर, साबुद्दीन (28) पुत्र रसूल निवासी उकरूंद थाना मंडावर, रोहित (15) पुत्र अमरसिंह जाति राजपूत निवासी रामपुरा रैणी जिला अलवर और शिवलाल (40) पुत्र रामसिंह निवासी पाटोली थाना बालाहेड़ी के रूप हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here