प्रदेश के 22 जिलों में उच्च शिक्षा लेने वाली छात्राओं को मिलेगी 30 हजार की सालाना स्कॉलरशिप। कमजोर वर्ग से आने वाली छात्राओं को आर्थिक मजबूती देने के लिये राज्य सरकार अजीज प्रेमजी फाउंडेशन के साथ मिलकर ये स्कॉलरशिप देंगी।
आयुक्तालय कॉलेज निदेशालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार आवेदन सितंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होंगे। ये स्कॉलरशिप सरकारी और गैर—सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्राओं को दी जायेगी।
निदेशालय के अनुसार ये स्कॉलरशिप उन छात्राओं को दी जायेगी जिन्होने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई सरकारी स्कूल से की हो। प्रदेश के 22 जिलों में उच्च शिक्षा लेने वाली स्टूडेंट्स को मौका मिलेगा। इन जिलों में अजमेर, अलवर, बालोतरा, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, दूदू, डूंगरपुर, जयपुर, जयपुर (ग्रामीण), जालोर, झालावाड़, जोधपुर, केकड़ी, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिलों के ना शामिल है।