गृह, गौपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढ़म ने शनिवार को भरतपुर स्थित सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने तथा मौके पर ही संबन्धित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये। गृह राज्यमंत्री को नगर निगम क्षेत्र में पानी भराव, सड़कों की मरम्मत और यूडी टैक्स वसूली में निजी फर्म के सम्बन्ध में व्यापारियों एवं आमजन द्वारा ज्ञापन दिये गये। उन्होंने प्रत्येक नागरिक से व्यक्तिशः रूबरू होकर समस्याओं को सुना और संबन्धित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्षा के बाद सड़कों की मरम्मत, जल भराव की समस्याओं के स्थाई समाधान के प्रयास किये जायेगें। जिले के विभिन्न अंचलों से आये नागरिकों ने उन्हें व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं, पुलिस प्रकरणों में जांच से संबन्धित परिवाद भी प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक नागरिक को पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ मिलकर स्थानीय स्तर पर समस्याओं का निराकरण हो इसके लिए समय-समय पर जनता के बीच में रहकर सुनवाई करते है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति के चलते प्रदेश में संगठित अपराधों में कमी होने के साथ अपराधियों में भय का वातावरण बना है। उन्होंने बताया कि गृह विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया में तेजी आये तथा पारदर्शिता से सभी भर्तियां हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पुलिस बल को संसाधनों की कमी नहीं रहे इसके लिए सरकार द्वारा बजट प्रावधान कर सभी अधिकारियों को पुलिस आधुनिकीकरण के लिए निर्देश दिये गये है। अपराधियों में भय तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन एंटी वायरस के कारण आये दिन होने वाली ऑनलाइन ठगी के प्रकरण कम हुए है। मेवात क्षेत्र में गोकशी एवं ऑनलाइन ठगी में शामिल लोगों ने मेवात छोड दिया है या इस प्रकार के कार्यों में शामिल होना बंद कर दिया है। उन्होंने अनुसंधान प्रक्रिया को आधुनिक बनाकर अपराधियों को कानून सम्मत सख्त सजा दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में की जा रही पहल की जानकारी भी दी। ।