सब्जी के भावों में होगी बढ़ोतरी

0
270

पिछले कई वर्षों से पेट्रोल डीजल के बढ़ते भाव के साथ लाइट बिल के करंट से महंगाई की मार झेल रहे आमजन को आने वाले कुछ महीनों तक और राहत मिलने की संभावनाए दिखाई नहीं दे रही है। अब एक और महंगाई की मार आमजन पर सब्जियों के बढ़ते दामों से पड रही है। जिसमें आमजन की रोजमर्रा में काम आने वाली सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। जिसके चलते महंगाई की मार ने आमजन को नई मुसीबत में डाल दिया है। इसके बारे में जानकारी देते हुए होलसेल सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता ने बताया कि विगत कई दिनों से सब्जी के भाव में आग से लगी हुई है, भाव आमजन की पहुंच से बाहर हो गए हैं। जिसमें प्रमुख रूप से बात की जाए तो टमाटर, भिंडी, मिर्ची, धनिया, निंबू सहित कई अन्य सब्जियों के भाव सौ प्रति किलो के पार पहुंच गए हैं, वही सबसे अधिक भाव टमाटर और मिर्ची के हैं, वहीं उन्होंने बताया कि आने वाले महीनों मैं सब्जियों के दामों में कमी होने की किसी प्रकार की संभावना दिखाई नहीं दे रही है। वही इस बारे में जानकारी देते हुए एक अन्य सब्जी विक्रेता ने बताया कि इस वर्ष लगातार समय-समय पर हो रही बरसात के कारण विभिन सब्जियों में कीड़े लगने से खराब होने की सूचना मिली है, वही अब जबकि मानसून का समय शुरू हो चुका है ऐसे में सब्जियों की आवक मंडी में कम हो गई है। बाहर से कई तरह की सब्जियां यहां पर पहुंचने के कारण भाव में तेजी देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया कि आने वाले 2 महीनों में इनके दामों मे और तेजी आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। बरहाल जिस तरह से अब बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। उसको देखकर यह लगता है कि आने वाले कुछ महीनों में सब्जियों के भाव में और तेजी आने की संभावना है। जिसके चलते पेट्रोल-डीजल, लाइट बिल के साथ अब सब्जियों के भाव भी आमजन की जेब पर असर डाल रहे हैं। जो कि आने वाले समय में आमजन के लिए कठिन परेशानी का समय कहा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here