खेल कोटे से राजनीति में आए राज्यवर्धन सिंह राठौर ने पत्रकारों की कोहनी पर गुड़ लगाकर राजनीति खेल गये। कल ऐसा प्रतित हुआ कि राजनीति में हुक्म की पालना करने वाले ने शायद पहली बार राजनीति दाव खेला है, वो भी पत्रकारों के साथ।
आपको बता दें कि प्रदेश में नवगठित भाजपा सरकार के खेल मंत्री राठौर ने 23 मार्च 2024 को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों के लिया घोषणा करते हुए कहा कि जयपुर में आयोजित होने वाले आईपीएल मैच के दो दो पास दिए जायेंगे। पास बांटने की जिम्मेदारी भाजपा मुख्यालय के मीडिया प्रकोष्ठ को दी गई थी और पत्रकारों की सूची भी बनाई गई। 24 मार्च होली के दिन सुबह ग्यारह बजे पास लेने बुलाया गया और डेड बजे पास बांटे भी गए लेकिन दो की जगह केवल एक। हालांकि कई तिकड़म बहादुर एक पास की जगह कई पास ले उड़े और कइयों को एक भी नहीं दिया, पास। जब मंत्री जी को इस बात से रूबरू कराया गया तो कुछ के मुंह देख तिलक कर दिया और कुछ को अगले मैंच की कह कर टरका दिया।
अब बात करते है कल की यानि 6 अप्रैल 2024 की। अगले मैंच में पास की आस में लगाए बैठे लोग सुबह से ही भाजपा मुख्यालय के चक्कर काटने लग गये और मीडिया प्रकोष्ठ के पादाधिकारियों के ताबड़तोड़ फोन करने लगे और बिचारे फोन को परेशान कर दिया। एक पदाधिकारी ने तो यहां तक कह दिया कि समाचार और कवरेज के लिये कभी इतने फोन नहीं आए जितने आज पास के लिये आये है। ये आलम तो भाजपा मुख्यालय का था। वहीं मंत्री जी के मातहतों ने पत्रकारों की भावनाओं के साथ खूब खेल खेला। जब मंत्राी जी के फोन नं. 9460996611 पर पत्रकार फोन करते तो फोन मातहत ही उठाते और सबसे पहले यह पूंछा जाता की क्या काम है। जब दूसारी ओर से पास के लिये बताया जाता तो उन्हे कहा जाता कि आपका नाम नोट कर लिया गया है। आपको फोन करके बुला लिया जायेगा, पास के लिये। लेकिन फोन कभी नहीं आया। मंत्री जी ने ऐसा गुड़ लगाया कि पत्रकार चाटने की कोशिश करते रहे लेकिन चाट ही नहीं पाए, गुड़। क्रिकेटवा में चुनावी खेला बा।