Education Minister मैं पांड्या ब्राह्मण नहीं हूं, उल्टा लटका कर मरता हूं —शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

0
157


सूबे के बेअंदाज शिक्षा मंत्री जनता के बीच फंस गये। उन्हे कतई अंदाजा नहीं था कि आमजन से उलझने पर उंटपटांग तरीके से माफी मांगनी पड़ेगी। घटना शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र का है। वायरल वीडियो के अनुसार मंत्री जनता से घिरे हुए थे और आपस में उलझ रहे थे और कह रहे थे, मैं पांड्या ब्राह्मण नहीं हूं, उल्टा लटका कर मरता हूं, जबाव में जनता ने कहा हम भी गुर्जर हैं। मामला बढ़ा तो मंत्री ने सफाई पेश की और कहा कि हां मेरे से गलती हुई, ये असभ्य लोगों की भाषा नहीं थी। लेकिन सवधान, मंत्री जी का दबदबा जारी रहेगा, क्योंकि वो सरकार के शिक्षा मंत्री हैं।
आपको बतादें कि पूर्व में भी भाजपा सरकार में मदन दिलावर मंत्री रहे थे। तब भी वो बेअंदाज थे और चर्चा में रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here