राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो गए हैं। गुरुवार को तेल कंपनियों ने नई रेट लिस्ट जारी की है, जिसमें राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने की जानकारी दी गई है। संचार माध्यमों के अनुसार राजस्थान में पेट्रोल 16 पैसे घटकर 108.21 रुपये और डीजल 14 पैसे घटकर 93.48 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
आपको बतादें कि प्रदेश में 2 जनवरी को भी राजस्थान में पेट्रोल के दाम 108.21 रुपये प्रति लीटर थे। उसके बाद 3, 4 और 5 जनवरी के पेट्रोल के दाम कम हुए। लेकिन 6 जनवरी को ये बढ़कर 108.52 रुपये प्रति लीटर पैसे हो गए। वहीं इसी तरह अगले तीन दिन फिर पेट्रोल के दाम में गिरावट दर्ज की गई। लेकिन 10 जनवरी को दाम बढ़कर 108.37 रुपये प्रति लीटर हो गए और आज 11 जनवरी को पेट्रोल के दाम 16 पैसे घटकर 108.21 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।