योजना भवन के आलमारी कांड में आरोपी वेदप्रकाश को ईडी ने किया गिरफ्तार

0
168
Jaipur

जयपुर, 11 अगस्त। मई माह में शासन सचिवालय के पीछे योजना भवन में हुये आलमारी कांड फिर से चर्चा में आया है। अब तक मामले में एसीबी कार्यवाही कर रही थी, लेकिन अब मामले की गम्भीरता को देखते हुये ईडी ने अपने हाथ में लेलिया है।
आपको बता दें कि, शासन सचिवालय के पीछे योजना भवन के बेसमेंट की बंद पड़ी अलमारी से मई में 2.31 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी और एक किलो सोना बरामद हुआ था। अलमारी से 2000 के 7,298 और 500 रुपए के 17,107 नोट मिले थे वहीं सोने की सिल्ली पर मेड इन स्विट्जरलैंड लिखा था। सोने की कीमत करीब 62 लाख बताई जा गई थी। योजना भवन की सरकारी अलमारी से 2.31 करोड़ रुपए और एक किलो सोना मिलने के मामले में अब ईडी अब कार्यवाही के मूंड मे है। देर रात ईडी की टीम निलंबित DOIT जॉइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश को पकड़कर मुख्यालय ले गई। वहां पूछताछ की के दौरान जॉइंट डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मीडिया और ईडी सूत्रों के अनुसार, जिस दिन पैसा बेसमेंट की अलमारी से रिकवर हुआ था, उसी दिन से ईडी ने इस पर काम करना शुरू कर दिया था। क्योंकि पहले यह मामला अशोक नगर थाने पहुंचा फिर रिश्वत का मामला बता कर एसीबी को दे दिया गया था। 21 मई 2023 से मामले में ज्यादा कुछ नहीं हुआ पर अब पुख्ता सबूत मिलने के बाद अब ईडी ने अपने स्तर पर इसकी जांच शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here