-सांठगांठ की होगी जांच, दोषी पाए जाने पर राजेंद्र गुढ़ा को निकाला जाएगा पार्टी से बाहर। बर्खास्त करने के बाद गुढ़ा के बोल हुए तीखे, फिर नजर आये आक्रामक
जयपुर 23 जुलाई। विधानसभा में अपनी ही सरकार के खिलाफ बोलने के माामले में मंत्रिमंडल से हुये बर्खास्त राजेंद्र गुढ़ा पर अब संगठन की भी गाज गिर सकती है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने गुढ़ा और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया है।
रंधावा ने कहा है कि मामले की जांच की जायेगी। यदि, जांच में गुढ़ा दोषी पाये गए तो उन्हें कांग्रेस पार्टी से भी बाहर निकाला जाएगा। ये बात प्रभारी रंधावा ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। रंधावा ने कहा जांच पीसीसीे अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा करेगें। ये जांच 2 दिन में की जायेगी। जाच के बाद आगे का कार्यवाई अमल ली जायेगी। उन्होने कहा कि सरकार ने अपना कार्य कर दिया है अब संगठन की बारी है।