जयपुर। राजधानी जयपुर में बरसात शुरू होते ही सरकार की पोल खुलना शुरू हो जाती है। पोल खुलने के दौरान खासतौर पर जेडीए और नगर निगम जैसे महकमों की थू-थू होती है। बरसात के सीजन में सड़क धंसने और पानी भरने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस तरह की घटना होने से आम जीवन तो प्रभावित होता ही पर कई लोगों की जान भी चली जाती है। वहीं जानवारों के और भी बूरे हाल हो जाते है। ऐसा ही एक माजरा सोमवार को न्यू सांगानेर रोड पर देखने को मिला। यहां मेट्रो ट्रेन के पिलर नम्बर 106 और 107 के बीच बरसात से एक गड्ढा हो गया। इसकी गहराई करीब 20 फीट थी। सुबह जब पता चला तो यहां यातायात का दवाब नहीं था और स्थिति को भांपते हुए यातायात पुलिस ने वाहनों की दिशा को बदल दिया।
नगर निगम हैरिटेज और जेडीए दल ने मौके पर पहुंचकर सडक को दुरूस्त करने का कार्य शुरू कर दिया। वहीं इस दौरान मेट्रो की टीम ने भी घटना स्थल का दौरा किया और जायजा लिया की इस गड्ढे से मेट्रो के पिलर को कोई खतरा तो नहीं। मेट्रो अधिकारियों ने कहा कि पिलर पूरी तरह से सुरक्षित हैं।