Dinner of 6 independent MLAs in hotel —होटल में 6 निर्दलीय विधायकों का डिनर चर्चा का विषय

0
67
Bharatpur Big News:
Dinner of 6 independent MLAs in hotelजयपुर की एक पांच सितारा होटल में 6 निर्दलीय विधायकों के डिनर की फोटा ने प्रदेश की राजनीतिक में हलचल पैदा कर दी है। फोटो में रविन्द्र सिंह भाटी, यूनुस खान, प्रियंका चौधरी, चंद्रभान आक्या, जीवाराम चौधरी और रितु बनावत नजर आ रहे है। माना जा रहा है कि ये सभी निर्दलीय विधायक पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी है। अब ये कयास लगाया जा रहा है कि ये उंट किस करवट बैठेगा और क्या भला—बुरा होगा।
वहीं दूसरे संकेत ये भी है कि ये सभी विधायक भाजपा में शामिल हो सकते है और होटल में खाने का आयोजन भी इसी क्रम होना बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here