Raj Kisan Girdawari App —बिना पटवारी के किसान खुद कर सकता है अपनी फसल की गिरदावरी

0
81

प्रदेश में अब किसान बिना पटवारी के अपनी फसल का गिरदावरी कर सकता है। राज्य सरकार ने किसानों की राहत प्रदान करने के लिये ‘राज किसान गिरदावरी ऐप’ शुरू किया है। इस ऐप के माध्यम से किसान अपने खेत पर बैठकर आसानी से अपनी फसल की गिरदावरी कर सकता है। कृषि विभाग के अनुसार किसान को अपने मोबाइल में ‘राज किसान गिरदावरी ऐप’ डाउनलोड करना होगा। फिर अपने आधार कार्ड से उसे लॉगिन कर अपनी फसल की ई-गिरदावरी शुरू कर सकता है। ई-गिरदावरी प्रक्रिया के दौरान किसान को अपने खेत का खसरा नंबर और खड़ी फसल की फोटोग्राफ दर्ज करनी होगी। फिर पटवारी इसे ऑनलाइन पोर्टल पर किसान की गिरदावरी को प्रमााणित करेगा। ई-गिरदावरी से किसान को कई तरह के लाभ होगें।जैसे पटवारी पर निर्भरता कम होगी और वास्तविक फसल की गिरदावरी हो सकेगी जिसका उचित लाभ किसान को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here