प्रदेश में सरकार बदले 7 महिने हो गये है। लेकिन यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा को इस बात का अहसास ही नहीं हुआ है। ये बात उन्होने एक कार्यक्रम में संचार माध्यमों के प्रतिनिधियों से साझा की।
आपको बतादें कि झुंझुनूं जिले के केड गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने पत्रकारों द्वारा तबादला नीति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अभी यह महसूस नहीं हुआ कि सरकार बदल चुकी है लेकिन आने वाले दो-तीन महीने में यह भी महसूस हो जाएगा। पत्रकारों ने सवाल किया कि तबादला नीति शुरू नहीं होने से अभी तक लोगों को सरकार बदलने जैसा अहसास नहीं हो रहा। इस पर मंत्री खर्रा ने कहा कि हां, यह थोड़ा सा सही है कि अभी यह महसूस नहीं हुआ लेकिन जल्द ही यह महसूस हो जाएगा।