INDIA ELECTION:- एक देश-एक चुनाव की तैयारी

0
47
Rajasthan

देश में सरकार 2029 में एक साथ सभी चुनाव के कराने की तैयारी कर रही है। संविधान में अलग खंड जोड़ने की तैयारी, कोविंद कमेटी से विधि आयोग करेगा सिफारिश, संविधान के सभी प्रावधानों को रखा जाएगा साथ, कम से कम परिवर्तनों के साथ एक साथ चुनाव अवधारणा की जाएगी शामिल, संसद के साथ विधानसभाओं में पास कराना होगा विधेयक।

विधि आयोग की 2029 के मध्य तक त्रिस्तरीय चुनाव एक साथ कराने की कवायद, अगले 5 साल में 3 चरणों में विधानसभाओं के कार्यकाल एक साथ करने की भी सिफारिश, सेवानिवृत्त जस्टिस ऋतुराज अवस्थी की अध्यक्षता वाला आयोग करेगा सिफारिश, चुनाव पर नया अध्याय या खंड जोड़ने के लिए संविधान संशोधन की करेगा सिफारिश, ताकि त्रिस्तरीय चुनाव एक साथ एक ही बार में हो सके, विधि आयोग के अलावा एक उच्च स्तरीय समिति भी कर रही रिपोर्ट पर काम, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कार्य कर रही उच्च स्तरीय समिति, कि कैसे संविधान और कानूनी ढांचे में बदलाव करके लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगर पालिकाओं और पंचायतों के लिए एक साथ चुनाव कराए जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here