बुधवार सुबह पुलिस महकमें में एक फोन ने खलबली मचा दी। सुरक्षा एजेंसिया सजग और अलर्ट हो गई। जेल से एक फोन आया और फोन करने वाले ने मुख्यमंत्री भजन लाल को जान से मारने की धमकी दे डाली।
मामले में कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ का कहना है कि सुबह साढ़े आठ बजे जेल से एक फोन आया। उन्होने बताया कि करीब दोपहर 12 बजे जेल में धोखाधड़ी के मामले में बंद बंदी तक पुलिस पहुंची। उस बंदी ने बताया कि पोक्सो के मामले में बंद बंदी ने उससे मोबाइल मांगकर फोन किया है। दोनों बंदियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जल्द प्रॉडक्शन वारंट पर दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।
जेल से फोन आने पर जेल डीजी भूपेन्द्र दक के आदेश पर देर रात जेल प्रशासन ने हैड वार्डन अजय सिंह राठौड़ और वार्डन मनीष कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया। वहीं जेल प्रहरियों की भूमिका की जांच की जा रही है।