प्रदेश की राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नौवीं की छात्राओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली नि:शुल्क साइकिलें अब डेढ़ साल बाद दी जाएंगी।
संचार माध्यमों के अनुसार शिक्षा निदेशालय के एक आदेश में जिला शिक्षा अधिकारियों को 13 जनवरी तक साइकिलें वितरण कर प्रगति रिपोर्ट निदेशालय को भेजने के लिये कहा है।
आपको बतादें कि प्रदेश में अध्ययनरत कक्षा नौवीं की छात्राओं को नि:शुल्क साइकिलें देने की योजना लागू है। लेकिन डेढ़ साल से छात्राओं को साइकिलें वितरण नहीं की गई थी। लम्बे इंतजार के बाद अब इसी सप्ताह करीब सात लाख छात्राओं को साइकिल का वितरण किया जायेगा। शिक्षा निदेशालय के एक आदेश में कहा गया है कि जिन जिलों में साइकिलें असेम्बल हो चुकी हैं, वहां साइकिलों का वितरण शुरू कर दिया जाए। ये साइकिलें नौंवीं और दसवीं की छात्राओं को दी जायेगी। क्योंकि पिछले सत्र में कक्षा नौंवीं की छात्राओं को साइकिलें वितरण नहीं की गई थी। इसलिए इस बार शिक्षा सत्र 2022-23 की छात्राओं जो अब दसवीं कक्षा में अध्ययनरत हैं, उनको भी साइकिलें दी जाएंगी।
साथ ही मौजूदा शिक्षा सत्र 2023-24 में कक्षा नौंवीं में अध्ययनरत बालिकाओं को भी साइकिलों का वितरण किया जाएगा। पिछले शिक्षा सत्र में कक्षा नौवीं की प्रदेश भर में करीब साढ़े तीन लाख छात्राएं थी, जो अब दसवीं में आ चुकी हैं। नौवीं में भी छात्राओं का नामांकन साढ़े तीन लाख से अधिक हुआ है। इस तरह प्रदेश भर में करीब सात लाख बालिकाओं को साइकिलें वितरित की जाएंगी।