Senior Citizens: मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत 780 यात्री हुये रवाना

0
9
tirupati balaji
tirupati balaji

राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024 के तहत रविवार को तिरुपति बालाजी की विशेष ट्रेन अजमेर रेलवे स्टेशन से रवाना की गयी। देवस्थान विभाग सहायक आयुक्त गिरीश बच्चानी ने बताया कि इस ट्रेन के में कुल 780 यात्रियों को तिरुपति की तीर्थ यात्रा पर भेजा गया है। यात्रा में अजमेर रेलवे स्टेशन से अजमेर संभाग के 293, मारवाड़ जंक्शन से 213 और जवाई बांध से 274 यात्रियों को तिरुपति के लिए रवाना किया गया है। 6 दिवसीय यात्रा में समस्त व्यवस्थाएं देवस्थान विभाग द्वारा आईआरसीटीसी के माध्यम से करायी जायेगी। यात्रा के दौरान यात्रियों को भोजन आवास व अन्य सभी व्यवस्थाएं निःशुल्क उपलब्ध करवायी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here