Heritej Nigam News: वार्ड प्रभारी वार्डो में प्रतिदिन करें निरीक्षण – आयुक्त

0
51
heritej nigam

नगर निगम हेरिटेज मुख्यालय में स्वच्छता सर्वेक्षण के को लेकर गुरुवार को निगम आयुक्त अरुण कुमार हसीजा ने समीक्षा बैठक की। बैठक में हेरिटेज निगम के सभी 100 वार्डो में बनाए गए वार्ड प्रभारी मौजूद रहे। इस दौरान आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण जल्द होने वाला है। वार्ड प्रभारी अपने-अपने वार्ड में नियमित निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था, रोड लाइट, सीवर समस्या और सड़क सौंदर्यकरण का काम कराएं। साथ ही सभी कर्मचारियों की हाजिरी फेस स्कैनर से होना सुनिश्चित करें। बैठक में आयुक्त अरुण हसीजा ने जोन उपायुक्त को भी क्षेत्र में लगातार दौरे करने के निर्देश दिए।

Arun Hasija
Arun Hasija

परकोटे के बाजारों में अवैध पोस्टर – बैनर को जल्द हटाएं

श्री हसीजा ने कहा कि त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। इसके अलावा राइजिंग राजस्थान की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में बाजारों में अवैध पोस्टर और बैनर लगे हुए है, इन्हें सख्ती से हटाया जाएं। जिससे शहर बदरंग नहीं दिखें। साथ ही दुकानों के बाहर नाम भी हेरिटेज बॉयलॉज के अनुसार ही लिखे जाएं। उन्होने सभी निगम अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अब शहर को बदरंग करने वालों के खिलाफ सख्ती की जाएं। सड़क पार कचरा फैलाने, अस्थाई अतिक्रमण करने के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएं। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव, उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ सहित अन्य निगम अधिकारी भी मौजूद रहे

heritej nigam

35 स्थानों से हटाया अतिक्रमण, 50 हजार जुर्माना वसूला

नगर निगम हेरिटेज की सतर्कता शाखा ने अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 स्थानों से अतिक्रमण को हटा दिया है। इस संबंध में उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि दस्ते ने गुरुवार को जनता बाजार सब्जी मंडी, कंवर नगर, छोटी चौपड़ से किशनपोल बाजार, बापू बाजार, लिंक रोड, अहिंसा सर्किल, अग्रसेन सर्किल, सुभाष मार्ग, काँवटिया सर्किल, भट्टा बस्ती तक कुल 35 जगह से अस्थाई अतिक्रमण हटाए। इस दौरान 8 ट्रक सामान जब्त किया गया, साथ ही 50 हजार रुपए राजस्व भी वसूल किया। उन्होने कहा कि निगम क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

heritej nigam
महापौर कुसुम यादव हिंगोनिया गौशाला का किया निरीक्षण

नगर निगम जयपुर हेरिटेज महापौर कुसुम यादव ने गुरुवार को हिंगोनिया गौशाला पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर कुसुम यादव ने बाड़ों में सफाई व्यवस्था देखी और गायों के लिए चारा प्रबंधन व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गायों को चारा कम दिए जाने पर प्रबंधक को उचित मात्रा में हरा चारा देने के निर्देश दिए। गोशाला प्रबंधक कमेटी ने महापौर कुसुम यादव को अनुदान बढ़ाने का ज्ञापन दिया, जिस पर महापौर कुसुम यादव ने मांग पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

heritej nigam
परकोटा क्षेत्र से दो दिन में 150 से अधिक गोवंश को भिजवाया गौशाला

हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण हसीजा के निर्देश पर पशु प्रबंधन उपायुक्त रजनी माधीवाल ने की कार्रवाई रामगंज, राजापार्क, आदर्श नगर, चांदपोल, शास्त्री नगर, सोडाला इलाके में कार्रवाई की। इस दौरान 150 से अधिक गोवंश को भिजवाया गौशाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here