मालपुरा उपखण्ड के सिंधोलिया गांव में पत्थर खनन की लीज का ग्रामीणों ने विरोध कर लीज कार्मिकों से मारपीट कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। घटना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये।
अधीक्षक रामकुमार ने बताया कि सिंधोलिया गांव में पत्थर की खान है। यहां खनन पर स्टे चल रहा था। पिछले दिनों कोर्ट ने स्टे हटा दिया था। और माइंस शुरू की जा रही थी। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने खनन नहीं होने दिया। विवाद की स्थिति को देखते हुए जाप्ता मौके पर पहुंचा। मामला बढ़ते देख जाप्ते ने उच्चाधिकारियों को सूचना की। सूचना पर एएसपी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घटना स्थल पहुंचे। एएसपी की समझाईस पर ग्रामीण भड़क गये और पथराव शुरू कर दिया। ऐसे में एएसपी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गये और एएसपी सर फट गया।