विश्व के सबसे बड़े महाकुंभ मेला 2025 की तैयारी शुरू हो गई है। यूपी सरकार इस मेले को खास बनाने के लिये 794 करोड़ रुपये खर्च करेगी। ये राशि सडक़ें, नालियां, बिजली, ओवरब्रिज, धार्मिक स्थलों, कलाकृतियों जैसे विशेष कार्यो पर खर्च की जायेगी।
प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 की शीर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्र के अनुसार महाकुंभ के तहत होने वाले सभी निर्माण स्थायी प्रकृति के होंगे। उनका मानना है कि उक्त होने वाले कार्य आगे भी जनता के लिये लाभ दायक होंगे। 794 करोड़ रुपये की मंजूरी 61 परियोजनाओ के रूप में मिली है। ये परियोजना यूपी सरकार के लोक निर्माण विभाग, यूपी जल निगम, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, नगर निगम प्रयागराज, पीडीए, पर्यटन विभाग और प्रयागराज मेला प्राधीकरण की की हैं। माना जा रहा है कि इस बार महाकुंभ मेला 2025 दिव्य और भव्य रूप से मनाया जायेगा। यह भी माना जा रहा है कि इन योजनाओं का पूरा होने के बाद प्रयागराज का नजारा ही कुछ अलग होगा।