चिरंजीवी योजना के लिये पूर्व सरकार ने केवल झूठ बोला है —स्वास्थ्य मंत्री

0
73
News Photo - 1

स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जोधपुर में संचार माध्यमों के प्रतिनिधियों से स्वास्थ्य व्यवस्था और चिरंजीवी योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि इस योजना में 25 लाख रुपये देने की बात कही गई है लेकिन ये केवल लॉलीपॉप है. इसमें 8 लाख रुपये से ज्यादा फायदा किसी को नहीं मिला. पिछली सरकार ने चिरंजीवी में बढ़ा-चढ़ाकर केवल झूठ बोला है, वह हम नहीं कर सकते.
खींवसर ने कहा कि हेल्थ काफी अहम है और मैं यह मालूम करने की कोशिश करूंगा की इस योजना का लाभ आम लोगों को क्यों नहीं मिला. मैं अधिकारियों से मीटिंग करूंगा जिसमें प्राइवेट अस्पतालों को भी शामिल करूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि वह आयुष्मान स्कीम पर चर्चा करने दिल्ली जाऊंगा. जिससे राजस्थान को केंद्र से रिलेक्सेशन मिलेगा और अमाउंट भी बढ़ेगा. हम चाहते हैं कि राजस्थान में फंड एड कर आयुष्मान में ही समाहित हो जाए. यानी ‘एक कार्ड वन स्कीम’ होगी.
स्वास्थ्य मंत्री के उपरोक्त कथन के बाद पूर्व की सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना पर संकट मंडराते हुए दिख रहा है. इससे यह स्पष्ट नजर आ रहा है कि जल्द ही सरकार स्वास्थ्य पर नयी योजना लागू कर सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here