MLA LAD: असाध्य रोगों से पीड़ित व्यक्तियों के लिये विधायक खर्च कर सकेगें 25 लाख

0
1

राजस्थान में जनहित को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सदन में एमएलए लेड (MLA LAD) योजना यानि “विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि” की राशि 10 लाख से बढ़ा कर 25 लाख रुपये करने की घोषण की है।
अपको बतादें कि इस योजना के तहत किसी भी गैर राजकीय संस्था को राज्य सरकारें अपने विधान सभा सदस्यों (MLAs) को अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धन उपलब्ध कराती हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य विधायकों को अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को सुविधाजनक बनाने और स्थानीय स्तर पर विकास को बढ़ावा देने में मदद करना होता है। विधायक इस निधि का उपयोग अपने क्षेत्र में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और अन्य विकास कार्यों पर खर्च कर सकते हैं। वहीं इस निधि का उपयोग वृक्षारोपण, सार्वजनिक स्थानों के सौंदर्यीकरण और असाध्य रोगों से पीड़ित व्यक्तियों के इलाज के लिए भी किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here