Jaipur Smart City News: तेरह देश के प्रतिनिधियों ने किया जयपुर स्मार्ट सिटी ऑफिस का अवलोकन

0
16
Jaipur Smart City

जयपुर स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट की कार्यप्रणाली को जानने के लिए गुरुवार को तेरह देशों से आए 23 सदस्यीय दल ने जयपुर स्मार्ट सिटी ऑफिस का दौरा किया। स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार हसीजा ने बताया कि विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधियों ने जयपुर स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे प्रोजेक्ट के बारे में जाना। जिनमें मुख्यतया इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर प्रॉजेक्ट की कार्यप्रणाली को समझा। इस दौरान सभी अतिथियों ने आई सीएंडसी सेंटर की कार्यप्रणाली को सराहा। वहीं हेरिटेज के संरक्षण के लिए चल रहे अन्य प्रोजेक्ट की भी जानकारी ली। श्री हसीजा ने बताया कि आए हुए डेलिगेशन में प्रशासकीय अधिकारी, इंजीनियर और म्युनिस्पल कार्पोरेशन के कार्मिक थे। उन्होने बताया कि सभी अतिथियों का हवामहल का प्रतीक मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। इन प्रतिनिधियों में कैमरून, स्लोवाकिया, इथोपिया, घना, केन्या, म्यांमार, नाइजीरिया, फिलिस्तीन, सूडान, श्रीलंका, तजाकिस्तान, युगांडा और जिम्बाब्वे जैसे देश शामिल हुये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here