जयपुर स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट की कार्यप्रणाली को जानने के लिए गुरुवार को तेरह देशों से आए 23 सदस्यीय दल ने जयपुर स्मार्ट सिटी ऑफिस का दौरा किया। स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार हसीजा ने बताया कि विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधियों ने जयपुर स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे प्रोजेक्ट के बारे में जाना। जिनमें मुख्यतया इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर प्रॉजेक्ट की कार्यप्रणाली को समझा। इस दौरान सभी अतिथियों ने आई सीएंडसी सेंटर की कार्यप्रणाली को सराहा। वहीं हेरिटेज के संरक्षण के लिए चल रहे अन्य प्रोजेक्ट की भी जानकारी ली। श्री हसीजा ने बताया कि आए हुए डेलिगेशन में प्रशासकीय अधिकारी, इंजीनियर और म्युनिस्पल कार्पोरेशन के कार्मिक थे। उन्होने बताया कि सभी अतिथियों का हवामहल का प्रतीक मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। इन प्रतिनिधियों में कैमरून, स्लोवाकिया, इथोपिया, घना, केन्या, म्यांमार, नाइजीरिया, फिलिस्तीन, सूडान, श्रीलंका, तजाकिस्तान, युगांडा और जिम्बाब्वे जैसे देश शामिल हुये है।