जुलाई 2024 को नदबई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना के खिलाफ उनके पीए ने उच्चैन पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था। दर्ज माामले में पीए ने आरोप लगाया कि अवाना ने रीट भर्ती परीक्षा में बेटियों की नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख रुपए ठग लिये। वहीं एक ताजा मामले में भी पूर्व विधायक सहित दो लोगों को आरोपी बनाया है। यह मामला भी उच्चैन पुलिस थाने में दर्ज करया है। पूर्व विधायक अवाना पर झूठे मुकदमे में फंसा कर और पीड़ित के भाई को नौकरी से निकलवाने के नाम पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है।
उच्चेन पुलिस थाने के अनुसार मामला बयाना थाना क्षेत्र के गांव खोहरा निवासी राहुलवीर गुर्जर पुत्र बलवीर सिंह ने दर्ज कराया है। दर्ज मामले में राहुलवीर ने पूर्व विधायक पर मां रामदेई के नाम खातेदारी जमीन ठगने का आरोप लगाया है। थाने में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।