Delhi-Mumbai Highway Accident —अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, खलासी की मौके पर मौत

0
116
Delhi-Mumbai Highway Accident

दौसा के भांडारेज थाना सदर क्षेत्र में पिलर संख्या 183.2 दिल्ली-मुंबई हाईवे पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक के खलासी की मौत हो गई। और ट्रक में फंसे ड्राइवर को घायल अवस्था मशक्कत कर बाहर निकाला।
थाना सदर के अनुसार ट्रक चालक जावेद पुत्र हनीफ उम्र 24 साल निवासी विजवा थाना रामगढ़ जिला अलवर और खलासी संदीप पुत्र कुलवंत सिंह जाति राय सिख उम्र 20 साल निवासी बंदोली थाना रामगढ़ जिला अलवर का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ये दोनो ट्रक मे बुरी तरह से फंस गये थे। जिन्हे हाईवे कटर मशीन की मदद से करीब 4 घंटे की मशक्कत से बाहर निकाला।इस दौरान दौसा जिला प्रशासन और एसडीआरएफ टीम मौजूद रही। हादसे में खलासी की मौत मौके पर ही हो चुकी थी। वहीं प्रशासन ने ड्राइवर को घायल अवस्था में दौसा के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। ट्रक मे लोहे के पाइप भरे हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here