छबड़ा के मोतीपुरा थर्मल पॉवर पर कार्मिकों ने तीसरे दिन भी देर शाम तक विरोध—प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सरकार और प्रशासन के होस में आने के नारे लगाये। प्रदर्शनकारी NTPC के साथ हुये MOU को रद्द करने की मांग कर रहे थे। उन्होने अपनी मांग दौहराते हुये कहा कि सरकार हमारी जायज मांग नहीं मानती है तो हम आंदोलन में तेजी लाएगें। CTPP और RVUNL के प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बढ़ती बिजली की माँग को लेकर नई इकाईयां लगाने के लिए राज्य सरकार पुरानी इकाईयों को बेच रही है। सरकार के इस निर्णय से सभी कार्मिक और अधिकारी अपने भविष्य को लेकर तनावग्रस्त है। ये प्रदर्शन थर्मल की 6 यूनिट का NTPC के साथ मिलकर संयुक्त उपक्रम बना निजीकरण किये जाने पर किया जा रहा है।