जयपुर, 10 अगस्त। बच्चों के आधार कार्ड के लिए परिजनों को अब आधार सेंटर के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के स्कूल में ही आधार कार्ड बनाए जाएंगे। राज्य सरकार ने मोबाइल टीमों के जरिए स्कूलों में ही आधार कार्ड बनाने का निर्णय किया है। इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक में दो मोबाइल टीम कार्य करेगी। मोबाइल टीम को शिक्षा विभागीय अधिकारी रूट चार्ट बना कर देंगे।