वर्तमान में प्रदेश बिजली कम्पनियों पर लगभग 90 हजार करोड़ रुपए का ऋण है और बजट का एक बहुत बड़ा हिस्सा इस ऋण को चुकाने में जा रहा है, जबकि राज्य के पास अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में अकूत प्राकृतिक सम्पदा है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमजन को सस्ती दर पर और सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और रबी की फसल को देखते हुए किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग को सभी विद्युत उत्पादक इकाइयों के प्रभावी संचालन और बिजली वितरण सुचारू रूप से करने का निर्देश देते हुए कहा कि इकाइयों के रखरखाव व संचालन में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री, राजस्थान