नागौर. अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते लोग। भास्कर न्यूज।नागौर पेट्रोल पंप संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करवाने को लेकर एडीएम चंपालाल जीनगर को ज्ञापन दिया। जिसमें बताया कि गोटन जोधपुर मेन हाईवे पर स्थित मेहरिया फिलिंग स्टेशन के नाम से हिन्दुस्तान पेट्रोलियम पंप का संचालन एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करते हुए किया जा रहा है। यह पेट्रोल पंप 50 बेड के विनायक अस्पताल और केसर देवी स्कूल के निकट स्थित है। विनायक अस्पताल 24 घंटे खुला रहता है और इसमें प्रतिदिन सैकड़ों मरीज आते हैं, जबकि पास में निजी स्कूल में एलकेजी से कक्षा 5वीं तक के लगभग 300 बच्चे पढ़ते हैं। दोनों संस्थानों के बीच पेट्रोल पंप के होने से समस्या उत्पन्न होती है।