चूरू जिले के गांव कालूसर के पास आज शाम सवारियों से भरी हुई एक बस असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में एक सवारी की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने स्थानिय लोगों की सहायता से हादसे में गंभीर घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस की जानकारी के अनुसार लाखाऊ निवासी राकेश पुत्र गिरधारी लाल जांगिड़ उम्र 36 साल, सरदारशहर के वार्ड 6 निवासी गोविंद पुत्र सोहनलाल प्रजापत, फोगा निवासी भीखाराम पुत्र हीरालाल शर्मा, वार्ड 22 निवासी अनवर बाना पत्नी यासीन खान, वार्ड 16 निवासी रितु पत्नी ललित जांगिड और मीरा देवी पत्नी जगदीश जांगिड़ हादसे में घायल हुए है। वहीं मृतक जयप्रकाश मेघवाल के शव को पुलिस ने राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।