Students & Plantation: प्रदेश में विद्यार्थियों को पौधरोपण करने पर मिलेगें 20 अंक

0
8
Students & Plantation
Students & Plantation

प्रदेश में अब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पौधरोपण करने पर परिक्षा में 20 अंक मिलेंगें। ये अंक कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। जो विद्यार्थियों पौधरोपण के साथ सदव्यवहार करेगें उन्हे ये अंक दिये जायेगें। शिक्षा निदेशक आशीष मोदी के अनुसार पौधरोपण करने पर कक्षावार मिलने वाले अंक भी तय कर दिए हैं। जो अधिकतम 20 तक तय किए गए हैं। निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि कक्षा 5 में वृक्षारोपण के 10 और प्रोजेक्ट के छह व सदव्यवहार के चार अंक सत्रांक में दिए जाएंगे। इसी तरह कक्षा आठ में वृक्षारोपण के 10, प्रोजेक्ट के चार और सदव्यवहार के 6, वहीं कक्षा 10 में इन्हीं के 7,6,1 और कक्षा 12 में अंकों का क्रम 7,2 और 5 अंक तय किया गये है।
दूसरी ओर गैर बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों के सत्रांकों में वृक्षारोपण के 10 अंक दिए जाएंगे। स्कूल सभी विषयों में से कटौती करके ये अंक देंगे। कक्षा छह और सात में अब वृक्षारोपण के 10 और मौखिक परीक्षा के आठ वहीं तीसरे टेस्ट के चार अंक जोड़े जाएंगे। कक्षा 9 में वृक्षा रोपण के सात और तीसरे टेस्ट के छह वहीं कक्षा 11 में वुक्षारोपण और तीसरे टेस्ट के सात-सात अंक तय किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here