राजस्थान आवासन मंडल सीधी भर्ती परीक्षा-2023, की परीक्षा अगले माह

0
204
Rajasthan

जयपुर, 22 अगस्त। राजस्थान आवासन मंडल में लगभग 30 सालों बाद होने वाली सीधी भर्ती परीक्षा-2023 की अंतिम तिथि तक 258 विभिन्न पदों के लिए कुल 59 हजार 968 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सितंबर माह में यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आवंटित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाई जाएगी।

आवासन आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अल्पा चौधरी ने बताया कि सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उन्होंने बताया कि 19 जुलाई से लेकर 21 अगस्त की मध्य रात्रि तक 258 पदों पर 1 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया और 59 हजार 968 लोगों के आवेदन सफलतापूर्वक पंजीकृत हुए।

श्रीमती चौधरी ने बताया कि सीधी भर्ती परीक्षा-2023 पूर्णतया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जाएगी। आवेदक अपनी पढ़ाई और तैयारी पर ध्यान दें। किसी भी तरह के बहकावे या अफवाह पर ध्यान ना दें। उन्होंने बताया कि आवेदन के अंतिम दिन तक सहायक प्रोग्रामर के लिए कुल 1735, (जूनियर) सिविल डिप्लोमा के लिए 6374, सूचना सहायक के लिए 5285, जूनियर अकाउंटेंट के लिए 16422, (जूनियर) सिविल डिग्री के लिए 9523, कनिष्ठ प्रारूपकार के लिए 343, (जूनियर) इलेक्ट्रिक डिग्री के लिए 2553, कनिष्ठ सहायक के लिए 13909, कनिष्ठ विधि अधिकारी के लिए 3440 और वरिष्ठ प्रारूपकार के लिए 384 आवेदकों ने आवेदन किया है।

श्रीमती चौधरी ने कहा कि सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (सी-डैक, भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की स्वायत्तशासी संस्था) के माध्यम से सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। पूर्णतया ऑनलाइन होने वाली इस परीक्षा में किसी भी तरह की ओएमआर शीट का उपयोग नहीं किया जाएगा। राजस्थान आवासन मंडल निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा संपादित कराने के लिए संकल्पित और कटिबद्ध है।

आयुक्त एवं सचिव ने बताया कि सीधी भर्ती परीक्षा के सुचारू और सफल संचालन के लिए मंडल सचिव सहित 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो की परीक्षा से जुड़ी तमाम कार्यवाही और घटनाक्रम पर कड़ी और पैनी नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा एजेंसी भी पूरी तरह मुस्तैद और सजग रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here