Heritej Nigam News: हेरिटेज निगम की तृतीय साधारण सभा हुई सम्पन्न

0
16
heritej nigam

नगर निगम हेरिटेज की तृतीय साधारण सभा शुक्रवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में महापौर कुसुम यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सभा में जयपुर सांसद मंजू शर्मा और विधायक गोपाल शर्मा सहित अधिकारी मौजूद थे। राजनेताओं के निधन पर दो मिनिट का शोक जताने के बाद सभा की कार्यवाही शुरू हुई।
साधारण सभा में कई विषयों से संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत हुए। इन प्रस्तावों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पार्कों के जीर्णोद्धार, निगम के लंबित मामले, परंपरागत जलाशयों के संरक्षण, वॉल्ड सिटी क्षेत्र के मौलिक स्वरूप, निगम की आय में बढ़ोतरी, दिवाली उत्सव पर विशेष व्यवस्था, कलेक्ट्रेट सर्किल पर अंडर ग्राउंड पार्किंग व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था और सड़कों, भवन व चौराहे के नामकरण जैसे प्रमुख मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए गये।
सभा की विशेष बात ये रही की पहली बार निगम की साधारण सभा में कार्यवाही के दौरन किसी भी प्रकार का हंगामा नहीं हुआ और सभी सदस्यों ने अपने—अपने क्षेत्र के विकास की बात की। सभा की कार्यवाही के दौरान कई पार्षदों ने निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की कारगुजारियों पर प्रकाश डाला और अपनी पीड़ा से महापौर को अवगत कराया। महापौर ने सदस्यों को सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान हेतु विश्वास दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here