मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने देश में सबसे ज्यादा राज किया, जनता को बरगलाया और उसने सिर्फ लूट और झूठ का ही काम किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही देश में भ्रष्टाचार की जननी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राज में वर्ष 2014 से पहले देश में होने वाले भ्रष्टाचार और घोटालों को सभी जानते हैं। लेकिन 2014 के बाद आमजन ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगते देखी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान सम्मान निधि और क्रेडिट कार्ड योजना के जरिए किसानों का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। राजस्थान में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब किसानों का बाजरा 1200 से 1300 रूपए प्रति क्विंटल की कीमत पर बिका, वहीं हरियाणा में बीजेपी सरकार में 2200 रूपए प्रति क्विंटल से अधिक की कीमत पर बाजरा बिका। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा के मेहनतकश किसानों की कीमती जमीनें ली। लेकिन अब बीजेपी की सरकार में 24 फसलों पर बढ़ी हुई एमएसपी का लाभ किसान को मिल रहा है।
श्री शर्मा ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गरीब कल्याण की योजनाएं, विकास योजनाएं, आतंकवाद और नक्सलवाद का खात्मा और दुनिया में बढ़ता भारत का गौरव सभी ने देखा है। वर्ष 2014 से पहले देश में बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, भीड़ वाली जगहों पर बम विस्फोट की घटनाएं होती थी, लेकिन अब प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आतंकवाद और दुश्मन देश को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी की सशक्त राजनीति ने विपक्षी पार्टी के राजनेता को कुर्ते के ऊपर जनेऊ पहनने पर मजबूर कर दिया। विपक्षी पार्टियों को अपनी राजनीति बदलनी पड़ी है।
उन्होने कहा कि आमजन को कांग्रेस के पिछले घोषणा पत्रों को भी देखना चाहिए, किस प्रकार उसने जनता से झूठे वायदे किए। इन्दिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह और राहुल गांधी ने भी गरीबी हटाओं का नारा दिया, लेकिन इनका गरीबों से कभी कोई वास्ता नहीं रहा। कांग्रेस ने कभी भी गरीब, किसान और मजदूर का साथ नहीं दिया। वह देश में टुकड़े-टुकड़े गैंग का साथ देती है। राहुल गांधी को देश को तोड़ने वाली गैंग से अपने रिश्ते बताने चाहिएं। श्री शर्मा ने कहा कि राजस्थान में हमनें जनता से संकल्प पत्र में किए 50 प्रतिशत वादों को पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में राजस्थान में 19 में से 17 पेपर लीक हुए। हमनें युवाओं से वादा किया था कि हमारी सरकार आने पर इसकी जांच करवाएंगे। सरकार बनते ही एसआईटी गठित की गई और कार्रवाई करते हुए 150 लोगों को जेल की सलाखों में डाला।
श्री शर्मा ने राई विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक भवन में बीजेपी प्रत्याशी श्रीमती कृष्णा गहलावत के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने आमजन से श्रीमती गहलावत को अधिकाधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।