Gajendra Singh Shekhawat —गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा —

0
25

“पिछली सरकार को विश्वास नहीं था, उन्होंने टुकड़ों-टुकड़ों में पंचायती राज चुनाव 4 साल में करवाए! राजस्थान में लोकतंत्र के 35 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब कांग्रेस ने सत्ता में रहने के बाद भी आधे से ज्यादा जगह पर भी अपने जिला प्रमुख नहीं बन पाई! उन्होंने टुकड़ों में चुनाव करवाए लेकिन फिर भी जनता ने उन्हें नकार दिया!”

– गजेंद्र सिंह शेखावत

“पहले कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकाल के बारे में याद करें। उनके पीसीसी चीफ, विधायकों में किस तरह के बातें होती थी। उनकी सरकार के डिप्टी सीएम और विधायक अज्ञात वास में चले गए थे। सरकार होटल में जाकर बंद रही। जिनके खुद के घर कांच के होते हैं उन्हें पत्थर उछालने से पहले सोचना चाहिए।”
-गजेंद्र सिंह शेखावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here