By-election News: कांग्रेस ने 70 सालों तक शिलान्यास के झूठे पत्थर लगाए —मुख्यमंत्री

0
5
by-election News

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को झुंझुनूं विधानसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने प्रत्याशी भाम्बू को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। श्री शर्मा ने कहा कि झुंझुनूं की धरती जवानों और किसानों की है। शेखावाटी का पानी और यहां का व्यक्ति बहुत ही गहरे हैं। झुंझुनूं की हवा अब बदली-बदली सी नजर आने लगी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा राज कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस ने मुल्क के मालिक को भिखारी बना दिया है और जो भिखारी थे वो आबाद हो गए हैं। 70 साल तक शिलान्यास के झूठे पत्थर लगाते रहे। कांग्रेस परिवारवाद और जातिवाद पर टिकी हुई है। उन्होंने कहा कि 15 दिसम्बर 2023 को हमारी सरकार का गठन होने के साथ ही हमनें जनता के सामने पेश किए संकल्प पत्र पर काम प्रारम्भ कर दिया था। हमारी सरकार के एक साल पूरे होने पर सभी वर्गों के लिए किए गए कामों का लेखा-जोखा जनता के सामने पेश करेंगे।

by-election
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राज में किसान के बच्चों के साथ धोखा हुआ। 19 में से 17 पेपर लीक किए। युवाओं के लिए हमनें दो साल का भर्ती कैलेण्डर जारी किया है। कैबिनेट में 90 हजार वैकेंसियों को मंजूरी देने का काम किया है। हमनें 60 हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती का रास्ता साफ किया है। संकल्प पत्र में वादों के अनुसार और भर्तियां निकाली जाएंगी। एक साल में एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा करेंगे।
उन्होने कहा कि कांग्रेस ने 5 साल के राज में बिजली की एक यूनिट का भी उत्पादन बढ़ाने का काम नहीं किया बल्कि 90 हजार करोड़ रूपए का घाटा देकर कर गए हैं। हमनें राजस्थान को 2027 तक बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 2 लाख 24 हजार करोड़ रूपए के एमओयू किए। कांग्रेस और उसके मित्रों ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 वापस लाने के लिए अराजकता की
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने देखा होगा कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में कांग्रेस और उसके मित्रों ने कश्मीर में धारा 370 वापस लाने के लिए अराजकता की है। यह झुंझुनूं की धरती है। शहीदों की धरती है। यहां के सैनिकों ने मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर किए हैं। आज शहादत की इस धरती पर खड़े होकर मैं राहुल गांधी और उनके मित्रों को कहना चाहता हूं कि भारत माता पर लगे कलंक को 5 साल पहले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह जी ने उखाड़ कर फेंक दिया था। अब राहुल गांधी के पुरखे भी वापस आ जाएं तो धारा 370 वापस नहीं ला सकते। उन्होने कहा हम नवीन युवा नीति, खेल नीति और नवीन कौशल नीति लेकर आ रहे हैं। हमारी सरकार संकल्प पत्र के एक-एक वादे को पूरा करेगी।

by-election News
by-election News

मुख्यमंत्री ने नागौर के कुचेरा में भी चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होने कहा कि राज्य सरकार 3 प्रमुख मिशन के साथ समर्पित होकर कार्य कर रही है। जनता को स्वच्छ पानी, पर्याप्त बिजली और युवाओं को रोजगार उपलबध करवाना सरकार का मुख्य ध्येय है।
श्री शर्मा भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि 11 महीनों के कार्यकाल में हमनें संकल्प पत्र के एक-एक वादे को पूरा करने के लिए कार्य किया है। सरकार का गठन होते ही हमने पेपर लीक की जाचं के लिए एसआईटी और माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए एंटी गेंगस्टर फॉर्स का गठन किया। उन्होंने कहा कि पेपर लीक प्रकरण में लगभग 200 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह सरकार की सख्त कार्रवाई का ही नतीजा है कि पिछले 11 महीनों में एक भी परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए बिजली और पानी प्रमुख आवश्यकता होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमनें सरकार का गठन होते ही ईआरसीपी, यमुना जल समझौता करने के साथ ही उदयपुर की देवास परियोजना और माही बांध परियोजना को आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों के हितों की पूरी चिंता है। उन्हें पर्याप्त पानी और बिजली मिलेगी तो उत्पादन बढ़ेगा और हमारा किसान समृद्ध होगा।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि कर्मचारी चयन बोर्ड का 2 वर्ष का भर्ती कैलेण्डर जारी कर दिया गया है। युवा पूरी लगन के साथ परीक्षा की तैयारियों में जुट जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here