राजस्थान में आज खुल सकती है विभागों की पर्ची

0
126

प्रदेश में सीएम की शपथ होने के बाद जिस तरह से मंत्रिमंडल के गठन के लिए इंतजार करना पड़ा था। अब वैसा ही इंतजार विभागों के बंटवारे में भी दिखाई देने लगा है। लेकिन खास सूत्रों के अनुसार ये इंतजार आज खत्म हो सकता है। खास बात यह कि इन दिनों में भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर भी जयपुर में ही मौजूद हैं। श्री माथुर ने कल मंगलवार को गोविन्द के दर्शन कर अपना जन्म दिन मनाया। इस उपलक्ष्य पर महाभोज का आयोजन भी हुआ। भोज में सभी मंत्री सहित विधायकों को भी आमंत्रित किया गया था। यह कयास लगाया जा रहा है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री की घोषण के लिये राजनाथ सिह पर्ची लेकर आये थे और इस बार विभागों की पर्ची ओम माथुर लेकर आये है। चर्चा यह भी है कि विभागों की पर्ची कल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंप दी है और आज बुधवार को पर्ची खोल कर संचार माध्यमों के जरिए विभागों की घोषण कर दी जायेगी।
विभाग बटवरे की आज प्रबल संभावना इस लिये है कि प्रदेश में 5 जनवरी से शुरू होने वाले महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन प्रधानमंत्री मोदी शिरकत करेगें। बटवारे के दौरान यदि काई नाराजगी जाहिर करे तो हाथों हाथ उसका ईलाज हो जाए। उपरोक्त आयोजन की खास बात यह रहेगी कि पहली बार कोई प्रधानमंत्री प्रदेश में तीन दिन का प्रवास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here