मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को सलूम्बर में बीजेपी प्रत्याशी शान्ता देवी मीणा और सीमलवाड़ा में चौरासी विधानसभा प्रत्याशी कारीलाल नमोमा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा विकास की बात करती है और हमारी सरकार ने विकास करके भी दिखाया है। हमारी सरकार ने 5 साल के संकल्प पत्र के 50 प्रतिशत वादों को 10 महीने में ही पूरा किया है और संकल्प पत्र के एक-एक वादे को पूरा किया जाएगा। जबकि कांग्रेस और अन्य पार्टियां झूठे वादे करके सिर्फ जनता को बरगलाने और लड़वाने का काम करती हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सलूम्बर के विकास के लिए राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सलूम्बर क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए, रोजगार के अवसर देने के लिए हमने योजना बनाई है। जयसमंद झील के माध्यम से 16 हजार हैक्टेयर भूमि की सिंचाई का काम भी होगा। माही और सोम नदी में मानसून के दौरान अतिरिक्त जल को जयसमंद और जवाई बांध तक लाने की परियोजना, सलूम्बर के जल संकट को हल करने में ऐतिहासिक सिद्ध होगी। राइजिंग राजस्थान समिट के माध्यम से सलूम्बर में लगभग 250 करोड़ रुपये के निवेश के 6 एमओयू किए हैं। बीजेपी प्रत्याशी शान्ता देवी मीणा उनके सपनों को पूरा करते हुए सलूम्बर के विकास कार्यों को गति प्रदान करेंगी।