सत्ता में वापसी के लिये कांग्रेस ने लगाया गोबर पर दाव

0
113
Rajasthan

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 मतदान में अब कुछ ही दिन शेष रहे है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने जनता को लुभाने के लिये गोबर पर दाव लगाया है। अपको बता दें कि सत्ता हांसिल करने के लिये मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के लोगों को सात गारंटियां दी हैं।
गहलोत ने कहा है कि राजस्‍थान में कांग्रेस की सरकार बनती है तो इन गारंटियों को पूरा किया जाएगा। इन सात गारंटियों में 15 लाख तक की मुफ्त बीमा सहायता, सरकारी कॉलेज के पहले साल फ्री लैपटॉप या टैबलेट, सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेज़ी माध्यमिक शिक्षा की गारंटी, 2 रुपये प्रति किलो गोबर की खरीदी, परिवार की महिला मुखिया को 10,000 रुपये प्रति वर्ष और 1.04 करोड़ परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलिंडर देने की प्रमुख गारंटी दी है।
उपरोक्त गारंटियों में गोबर की ख​रीदी नई गारंटी है जबकी अन्य गारंटी प्रदेश में पहले से ही लागू है। कांग्रेस पार्टी ने इन गारंटियों के जरिये महिला और युवाओं को लुभाने का प्रयास किया है। अब देखना ये है कि ​कितने लोग गहलोत और कांग्रेस के झांसे में आते है और 3 दिसंबर को ऊंट किस करवट बैठता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here