marble city makrana सड़क पर बह रहा गाँव का गंदा पानी, आम लोगो का हुआ बुरा हाल ।

0
85

मकराना :  जुसरी पंचायत मुख्यालय की मुख्य सड़क पर गाँव का गंदा पानी सालों से बह रहा है इस वजह से गाँव के प्रवेश द्वार पर आवागमन हुआ बेहाल ।।
उपखंड के सबसे नजदीक जुसरी गाँव के मुख्य सड़क पर नाली का गंदा पानी सालों से बह रहा है इस वजह से आवागमन व स्कूली बच्चो का जीना मुहाल है , सड़ांध, बदबू और मच्छरों का प्रकोप से रहना खाना पीना व सोना मुश्किल हो गया है। स्कूली बच्चो व पैदल चलने वालों लोगो को भारी फजीहत उठानी पड़ रही है । पवित्र सावन के माह में ही शिव भक्तों को इसी से गुजरना पड़ा । इस मार्ग से मिडकिया ,जुसरिया , बुड़सु , कुचामन मकराना रेल्वे स्टेशन आदि दर्जनों गांवों के लोगो का दिन रात आना जाना लगा रहता है । ग्रामीणों ने बताया कि गाँव का गंदा पानी रोड़ पर नही आना चाहिए गाँव मे ही सोखता गड्ढा बना कर समुचित उपाय किया जाना चाहिए । बार बार शिकायत करने पर भी पंचायत व ब्लॉक लेवल के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से कई सालों से गुहार जाने के बाद भी यही स्थिति है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here