Tata Steel News: टाटा स्टील का पांचवां पूर्ण ऑटोमेटेड कंस्ट्रक्शन सर्विस सेंटर अब जयपुर में

0
4
Tata Steel News

टाटा स्टील ने जयपुर में अपने अत्याधुनिक ऑटोमेटेड कंस्ट्रक्शन सर्विस सेंटर शुरू किया है। इससे निर्माण उद्योग को कस्टमाइज्ड रिइनफोर्समेंट उत्पाद और समाधान उपलब्ध किया जा सकेगा। सेंटर का उ‌द्घाटन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (लॉन्ग प्रोडक्ट्स) अशीष अनुपम ने किया।
श्री अनुपम ने बताया कि इस केंद्र की उत्पादन क्षमता 3500 टन प्रति माह है। इस फैसिलिटी में टिस्कॉन रेडीबिल्ड (कस्टमाइज्ड कट एंड बेंड टाटा टिस्कॉन टीएमटी रीबार्स और कपलर थ्रेडिंग) का उत्पादन किया जाएगा। यह निर्माण क्षेत्र में व्यापक समाधान प्रदान करेगा। उन्होने बताया कि अब तक यह फैसिलिटी लुधियाना, कटक, गाज़ियाबाद और विजयवाड़ा में थी।जयपुर में ये टाटा स्टील का ये पांचवां ऑटोमेटेड कंस्ट्रक्शन सर्विस सेंटर है।
श्री अनुपम ने कहा कि वीएसटी ग्लोबल स्टील्स के साथ इस साझेदारी के माध्यम से, हमारा उद्देश्य उद्योग की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए कस्टमाइज्ड सॉल्यूशन प्रदान करना और इस क्षेत्र में बढ़ती इंफ्रास्ट्रक्चर मांग में योगदान देना है।
वहीं वीएसटी ग्लोबल स्टील्स (डीटीसी ग्रुप) के निदेशक आदित्य खंडेलवाल ने बताया कि यह राजस्थान के निर्माण उद्योग के लिए विश्वस्तरीय तकनीक और सेवाओं को लाने की दिशा में एक नई और महत्वपूर्ण यात्रा की शुरुआत है। यह प्लांट निर्माण में स्टील के उपयोग को लेकर पारंपरिक सोच में क्रांतिकारी बदलाव लाने का कार्य करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here