Kota Pulis -कोटा शहर में की बड़ी पुलिस की कार्रवाई

0
103
Disregard for good etiquette in the House

कोटा में थाना आरके पुरम पुलिस की टीम ने भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी फ्लीटकार्ड व मोबाइल एप में टेक्निकल छेड़छाड़ कर 6 करोड रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में आरोपी राजपाल सिंह पुत्र निमल सिंह निवासी मलूवाली थाना गुमान जिला गुरदासपुर, पंजाब को गिरफ्तार किया है।

एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की प्रादेशिक मैनेजर द्वारा रिपोर्ट दी गई की बीपीसीएल द्वारा अपने औद्योगिक व निजी उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए फ्लीटकार्ड व मोबाइल ऐप की सुविधा 17 दिसंबर 2021 से प्रारंभ की गई। जिसमें उपभोक्ताओं को 12 अंक का फ्लीटकार्ड जारी किया गया था।

उपभोक्ता कार्ड व एप के द्वारा किसी भी भारत पेट्रोल पंप से पेट्रोल डीजल भरवा सकते थे। कुछ उपभोक्ताओं ने कार्ड का दुरुपयोग कर 20.87 करोड़ रुपए की कंपनी को हानि पहुंचाई है। इस पर मुकदमा दर्ज कर जांच सीओ चतुर्थ मनीष शर्मा को सौंपी गई।

एसपी दुहन ने बताया कि जांच अधिकारी सीओ मनीष शर्मा द्वारा तकनीकी रिकॉर्ड के विश्लेषण के आधार पर बीपीसीएल द्वारा जारी किए गए फ्लीटकार्ड व मोबाइल एप में छेड़छाड़ कर आरोपी रछपाल सिंह द्वारा 6 करोड़ रुपए की हानि कंपनी को पहुंचाना सामने आया।

एसएचओ आरके पुरम अजीत बगडोलिया के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा रविवार को आरोपी राजपाल सिंह को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कोर्ट में पेश कर 19 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया। अन्य आरोपी एवं संदिग्ध पेट्रोल पंप डीलर के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है। इस कार्रवाई में एएसआई प्रमोद कुमार, कांस्टेबल दिलीप व मदनलाल की विशेष भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here