जयपुर 18 अगस्त। जिला संघर्ष समिति संयोजक जय सिंह ने बताया कि नर्सिंगकर्मी अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है। उन्हाने बताया कि नर्सिंगकर्मी वेतन वृद्धि, वेतनमान में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने, अलग से नर्सिंग निदेशालय की स्थापना, संविदा भर्ती खत्म करने, स्थाई नियुक्ति सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि नर्सिंग कर्मियों की मांग पूरी नहीं हुई तो 25 अगस्त को सामूहिक अवकाश रखकर जयपुर में महारैली करेंगे।