प्रदेश में कैबिनेट मंत्री को जान से मारने की मिली धमकी

0
126

बाबूलाल खराड़ी को बोल देना कि गोलकुंडा माताजी पर पधारने से पहले दो बार सोच ले। इसको मरना है या जिंदा रहना है, इसने आज तक लोगों के बारे में कभी नहींं सोचा है। आज तक अकेला मौज कर रहा है। हमारे हाथ लग गया तो मर जाएगा।

ये किसी फिल्म का संवाद नहीं है। ये भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को एक व्हाट्सएप ग्रुप से धमकी भरा मैसेज है। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक अपचारी को डिटेन किया है। उससे पूछताछ जारी है। मैसेज मंत्री खराड़ी के क्षेत्र में दौरा करने के पहले का है। खराड़ी झाड़ोल विधानसभा के मांडवा क्षेत्र के कुकावास झेड में दौरा कर शाम को नयावास के गौर कुंडा माताजी मंदिर सभा में जाने वाले थे। इससे पहले किसी ने खराड़ी को वाट्सएप मैसेज से अपशब्द और जान से मारने की धमकी दे डाली। धमकी के बाद मंत्री खराड़ी ने कोटड़ा थाना पुलिस को सूचना दी। कोटड़ा थानाधिकारी अशोकसिंह ने बताया कि मामले की जांच करते हुए तुरंत ही एक अपचारी को डिटेन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here